हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी से एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, संख्या पहुंचा 161,(Jharkand & Ranchi Coronavirus Case update)

 

हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी से एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, संख्या पहुंचा 161,(Jharkand & Ranchi Coronavirus Case update)

RANCHI: कुछ दिन शांत रहने के बाद आज एक बार फिर रांची के कोरोना हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी से एक नये कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं कल देर रात गिरिडीह से भी तीन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है। साथ ही राज्यवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि राज्य में लगातार स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा भी हो रहा है। वहीं सरकार बाहर से आ रहे मरजूरों की वजह से काफी गंभीरता से कोई भी अगल कदम उठा रही है। आज ही कई राज्यों से बाहर से मजदूरों का आना जारी है।

“हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी से एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, संख्या पहुंचा 161,(Jharkand & Ranchi Coronavirus Case update)”

big breaking news : एक ही दिन में 22 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 20 गढ़वा से और दो कोडरमा से, संख्या पहुंचा 154

http://सा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?