नक्सलवाद पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता : एसपी
नक्सलवाद पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता : एसपी
-सोमवार को पूरी तरह रेस रहे पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश
-किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुंदर पहाड़ी का दौरा
-सब्जी मंडी एवं मीट मार्केट का निरीक्षण कर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी चेतावनी
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
नव पदस्थापित पुलिस कप्तान वाईएस रमेश सोमवार को पूरी तरह रेस रहे। नक्सल प्रभावित सुंदर पहाड़ी इलाके का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के लिए गोड्डा कॉलेज में बनाए गए प्रवासी लेबर रिसेप्शन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इसके उपरांत जिला मुख्यालय के सब्जी मंडी एवं मीट मार्केट का मुआयना करते हुए दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्त पालन करने की हिदायत दी।
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने तीन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुंदरपहाड़ी इलाके का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सेट (एसएटी) का गठन एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए किया गया है। नक्सलवाद पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
सुंदर पहाड़ी से लौटने के बाद
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा गोड्डा कॉलेज में बने प्रवासी लेबर रिसेप्शन सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के रहने और खाने की व्यवस्था का समीक्षा किए। उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को खुद को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
श्री तरमेश के द्वारा आज गांधी मैदान में लगे सब्जी मार्केट का औचक निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों व ग्राहकों को सख्त निर्देश दिया गया कि हाट में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करके ही खरीद बिक्री करेंगे। अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। गांधी मैदान में दो पहिये वाहन के प्रवेश पर भी पूर्णतया रोक लगाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज भी मौजूद थे। एसपी के द्वारा मीट मार्केट का भी निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि स्वच्छता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर बिक्री करेंगे । अगर दुकान के आगे भीड़ लगाई जाती है तो दुकानदार को नोटिस देकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
*समाचार आज तक*
इस न्यूज़ का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇