तीन तलाक मामले में बलबड्डा थाने में दर्ज हुई एक और प्राथमिकी
तीन तलाक मामले में बलबड्डा थाने में दर्ज हुई एक और प्राथमिकी
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा । बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में फिर एक बार तीन तलाक़ का मामला प्रकाश मे आया है। मिली जानकारी के अनुसार , बलबड्डा थाना क्षेत्र के गोरगामा निवासी बीबी महमुदा (20) की शादी अमडीहा गांव निवासी मोहम्मद फारूक (30) के साथ दो वर्ष पहले हुई थी। महमुदा- फारूक की शादी होने के बाद दो वर्ष तक पति पत्नी मे ठीक ठाक चला, लेकिन वहीं कुछ दिनो से फारूक दहेज को लेकर अपनी पत्नी को मारपीट कर प्रताड़ना करने लगा । रविवार को फारूक ने रमजान का इफ्तार के बाद अपनी पत्नी को तीन तलाक़ दे दिया।लड़की रोती बिलखते अपने मायके ग्राम गोरगामा पहुंच कर परिजनों को आप बीती सुनाई । वहीं परिजनों ने अहले सुबह सोमवार को अपनी पुत्री के साथ बलबड्डा थाना पहुंच कर थाना प्रभारी अरूण कुमार को आप बीती घटना सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीडिता के लिखित ब्यान पर बलबड्डा थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बलबड्डा थाना कांड संख्या- 62/20 दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है।
*समाचार आज तक*