डीडीसी ने ली विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति की जानकारी
डीडीसी ने ली विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति की जानकारी
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता
समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रवासी मजदूरों के जिले में आने पर उन्हें घरों तक हेतु होम क्वॉरेंटाइन में उपलब्ध सुविधा एवं गवर्नमेंट क्वॉरेंटाइन में रखने हेतु आवश्यक सुविधाओं हेतु स्वास्थ विभाग की टीम एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में जितने भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग करे एवं समुचित आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें। उनके द्वारा जिले मे चलाए जा रहे विभिन्न प्रखंडों में क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
श्री कुमार ने कहा कि जिले में जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं उनकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि प्रवासी मजदूर समीपवर्ती राज्यों एवं जिले के रेड जोन या ग्रीन जोन के से आए हैं उनके जोन के स्थिति के आधार पर उन्हें विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की जाए। 75 प्रवासी मजदूर से अधिक होने की संख्या में उन्हें अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किए जा सकते हैं। प्रवासी मजदूरों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों की डाटा एंट्री के रूप में मदद ली जा सकती है। बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्ध, संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव, साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान प्रतिनियुक्ति कर्मियों के द्वारा रखा जाए। इसके अलावे उप विकास आयुक्त के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध संसाधनों के अलावा चिकित्सा कर्मी, चिकित्सक तथा एम्बूलेंस व कर्मियों की उपस्थिति एवं रोस्टर ड्यूटी के संबंध में जानकारी ली गयी, ताकि आवश्यकता होने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी को पूर्ण रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अविलम्ब क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था बढ़ायी जा सके। तत्काल सुविधा हेतु गोड्डा कॉलेज गोड्डा में एक सौ बेड वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की योजना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा को निर्देशित किए गए । जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। इसमें वैसे प्रवासी मजदूरों को रखे जाएंगे जो किसी कारण बस अन्य राज्यों एवं अन्य जिले में आ गए हैं।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य सुविधा के साथ भोजन, जलपान, पेयजल की व्यवस्था को भी 24×7 दुरूस्थ रखें, ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावे उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने
प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोना के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा उन क्षेत्रों के अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को भी कोरोना से संबंधित समूचित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर सतर्क हो सके।
लाॅक डाउन के दरम्यान असहाय, दिव्यांग, बुजुर्ग लोगों को दीदी किचन व दाल-भात केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था प्रत्येक प्रखंडों में की जा रही है ।निःशुल्क दीदी किचन व दाल-भात केन्द्रों में समाज के बेसहारा, जरूरतमंद एवं अति गरीब लोगों को कराएं जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था, साबुन की उपलब्धता व लाभुक पंजी, स्टाॅक पंजी से जुड़े आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
इसकेे अलावे उनके द्वारा इन केन्द्रों में कार्य कर रहे कर्मियों व सखी मंडल के दीदियों को निदेशित किया कि लोगों को भोजन कराते समय स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। साथ हीं भोजन के पहले व बाद में साबुन से हाथ अवश्य धुलवाए जाए व स्वच्छता के प्रति संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को प्रेरित भी किया जाए। प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता ऋतुराज के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध सीटों की जानकारी एवं प्रवासी मजदूरों के रेड जोन और ग्रीन जोन से आने वाले लोगों की गणना व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए गए ताकि सभी को समुचित सुविधाएं प्रदान की जा सके।
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर ,श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा अशोक कुमार चोपड़ा, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, एमआईएस नोडल गौतम कुमार ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।
*समाचार आज तक*