प्रवासी मजदूरों की हुई स्वास्थ्य जांच
प्रवासी मजदूरों की हुई स्वास्थ्य जांच
पथरगामा । प्रखंड के पीपरा जमुआ सुंदर मोर बरमसिया डहरलगी, हरला टोला और हुपना टोला के मजदूर लॉक डाउन में महाराष्ट्र में फंसे हुए थे, जिसे राधिका देवी, प्रेम लाल महतो जन कल्याण सेवा संस्था मुंबई के द्वारा दो बसों से उनके घर स्वास्थ्य जांच कराकर भेजा गया ।
सभी प्रवासी मजदूरों के पथरगामा पहुंचते ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए और महाराष्ट्र से आने की सूचना चिकित्सा प्रभारी को सूचना मिलते ही चिकित्सा प्रभारी डॉ आरके पासवान ने मेडिकल टीम के साथ पहुंचे और सभी प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूरों की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद और अंचलाधिकारी राजू कमल को दी। जांच के बाद चिकित्सा प्रभारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से सलाह करने के बाद सभी 38 मजदूर और महाराष्ट्र से आए दो ड्राइवर को मध्य विद्यालय खरिहानी बोहा मे कोरंटाइन सेंटर भेजा गया । बता दें संस्था के द्वारा महाराज से लेकर रास्ते में सभी प्रवासी मजदूर को खाने की व्यवस्था के साथ भेजा गया था