विभागीय पदाधिकारी का आदेश सिर्फ कागज पर दिखावा – तमाम कोशिश के बावजूद नहीं रुक रहा है ओवरलोडिंग ढुलाई का खेल
विभागीय पदाधिकारी का आदेश सिर्फ कागज पर दिखावा
– तमाम कोशिश के बावजूद नहीं रुक रहा है ओवरलोडिंग ढुलाई का खेल
– सख्ती के बावजूद डीटीओ की कार्रवाई का नतीजा न के बराबर -सूचना व तस्वीर उपलब्ध कराने के बावजूद नहीं हो रही है कार्यवाही
– पदाधिकारी की मिलीभगत से चल रहा है ओवरलोडिंग का धंधा
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा । स्थानीय थाना क्षेत्र के रास्ते पत्थर व्यवसायिक मंडी मिर्जाचौकी के तरफ से भगैया चेकनाका होते हुए पिरोजपुर-मेहरमा के तरफ प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड में ओवरलोडिंग का खुला खेल चल रहा है। गिट्टी, छर्री, पत्थर का डस्ट, बोल्डर से लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई तो दूर, उनको बाकायदे पास करा दिया जाता है। संभागीय परिवहन विभाग व खनन विभाग एवं ट्रांसपोर्टर के इस खेल में प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की चुना लगाई जा रही है। ऐसा तब है, जब ओवरलोडिंग रोकने के लिए डीटीओ की ओर से तमाम कोशिश की जा रही है। लेकिन, नतीजा शून्य है। आंकड़े बताते हैं कि डीटीओ व खनन विभाग की यह कारवाई ओवरलोडिंग की जांच के नाम पर खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं करतीं। मानक से दो या तीन गुना अधिक गिट्टी, डस्ट, छर्री का ढुलाई हाईवा ट्रक से खनिज लादकर परिवहन किया जा रहा है। ऐसे में प्रतिदिन लाखों रुपये की सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। इधर सूत्रों का मानना है कि इस तरह का का खेल तमाम विभागीय पदाधिकारी के मिलीभगत से चल रहा है क्योंकि सूचना देने के बावजूद भी ऐसे धंधे में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।