उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने सरकारी शराब दुकान का किया निरीक्षण
उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने सरकारी शराब दुकान का किया निरीक्षण
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा । स्थानीय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान का औचल निरक्षण उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने किया जिसमें मुख्य रूप से लांकडाउन के दौरान सभी सरकारी शराब दुकान को सरकार के निर्देश पर पूरी तरह सील कर दिया गया है। उसी का जायजा लेने के लिए सभी दुकान का सील चेक किया गया की दुकान के संचालक द्वारा सील का छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है। निरीक्षण के बाद उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि जितने भी सरकारी शराब दुकान का जांच किया गया है सभी दुकान का सील संतोषजनक पाया गया है किसी भी दुकान में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया गया है। इस मौके पर उत्पाद विभाग के अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा एसआई मनोज कुमार मेहरमा सीओ खगेण महतो समेत मेहरमा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।