जरूरतमंदों की मदद करने विधायक अमित मंडल के बढ़ रहे हाथ

जरूरतमंदों की मदद करने विधायक अमित मंडल के बढ़ रहे हाथ

गोड्डा।

कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन में दूसरे राज्यों या जिलों में फंसे इस जिले के लोगों की मदद करने के लिए स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल लगातार सक्रिय हैं। हमारे कई भाई बहन बाहरी राज्यों में फंसे हैं। उन्हें कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं।इन लोगों तक मदद पहुंचाने में गोड्डा विधायक अमित मंडल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जो उनका फ़र्ज़ था कि संकट की घड़ी में अपने क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद की जाए। अपने फर्ज का वे बखूबी निर्वाह कर रहे हैं। बाहर फंसे मजदूरों को इस लॉकडाउन जैसे विकट परिस्थितियों में राशन पहुंचाया जा रहा है । ओड़िसा,छत्तीसगढ़,बंगाल,जमशेदपुर, रांची सहित देश के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले मजदूरों को विभिन्न सेवा माध्यमों से घर पहुंचाने का कार्य जारी है । अब तक करीब 1000 प्रवासी मजदूरों को विधायक श्री मंडल की पहल पर सुरक्षित घर पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है । इसके साथ साथ अब तक विभिन्न शहरों में फंसे गोड्डा के दर्जनों लोगों के खातों में राशन सामग्री खरीदने के लिए राशि भेजी जा चुकी है।
इसके साथ इस वैश्विक महामारी में गोड्डा के तमाम मजदूरों के परिजनों के साथ साथ दिहाड़ी मजदूरों, जरूरतमंद,दिव्यांग व भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर उनके गांव, उनके घर तक पहुंच होम डिलीवरी कर राशन पहुंचाया जा रहा है ताकि उनकी घरेलू स्थिति भी समान्य रहे । अब तक लगभग 8200 परिवारों को मदद दिया जा चुका है । लॉकडाउन के लगातार 47 वे दिन भी जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया गया । रविवार को गोड्डा विधानसभा क्षेत्र स्थित अमलो गांव में उन परिवारों को चिन्हित करके राशन पहुंचाया गया जिनका अभी तक राशन कार्ड तक नहीं बना है ।इसके साथ गोड्डा नगर के दर्जनों मोहल्ले शास्त्री नगर,बासुमती व साकेतपुरी में भी जरूरतमंदों के बीच मे राशन सामग्री को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। राशन सामग्री में 3 किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम आलू, मास्क,सेनिटाइजर व साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है । मौके पर कोरोना वारियर्स के रूप में शंकर झा बाबा,शंभु झा,निर्मला देवी,अन्नू देवी,नीरज साह,रास बिहारी,आनंद झा,ललित ने भरपूर सहयोग देकर ससमय खाद्यान्न को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया।

विधायक श्री मंडल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि इस संकट की घड़ी में अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?