फिर हजारीबाग में मिला एक Corona पाॅजिटिव मरीज, संख्या पहुंचा 157
रांची: एक तरफ जहां दूसरे दिन भी रांची से राहत की खबर है, वहीं दूसरी ओर एक बार फिर हजारीबाग में एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से फिर हजारीबाग आरेज जाॅन में आ गया है। रविवार को कुल 629 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 628 सैंपल की रिपोर्ट नगेटिव आई, वहीं एक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 157 पहुंच गई है। हजारीबाग से मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज बरकट्ठा प्रखंड का रहनेवाला है। वह सूरत से लौटा है। 8 मई को जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। साथ ही अब राज्य में मरीजों का स्वस्थ्य होने की रफ्तार भी तेज हो गई है।