बेवजह एक राज्य से दूसरे राज्य में घुसने के साथ साथ लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
बेवजह एक राज्य से दूसरे राज्य में घुसने के साथ साथ लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
जावेद अख्तर हनवारा। गोड्डा जिले के हनवारा चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी के द्वारा बिहार से आकर झारखण्ड में वेबजह घुम रहे एक स्कार्पियो व् एक इनोवा गाड़ी को जब्द कर हनवारा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।साथ ही दोनों गाड़ी पर बैठे सभी व्यक्ति के खिलाफ दंडाधिकारी के द्वारा थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।जिसमें कहा गया है कि मै मरगूब अहमद उम्र 28 वर्ष पिता मु०अलाउद्दीन अंसारी ग्राम करमा थाना लेस्लीगंज जिला पलामू वर्तमान सहायक अभियंता के पद पर प्रखण्ड महागामा जिला गोड्डा में पदस्थापित हूँ।कोविड-19 के विधि व्यवस्था ड्यूटी हेतु हनवारा चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त हूँ। 8 मई 2020 को समय करीब आठ बजे रात में ड्यूटी के क्रम में दो गाड़ी क्रमसः स्कार्पियो जिसका नंबर बी०आर०10 पी०बी०1187 पर सवार दो व्यक्ति को रोककर पूछताछ व् जाँच पड़ताल किया तो उसके द्वारा किसी तरह का आवागमन से सबंधित कोई आदेश जारी किया नही मिला तथा उक्त गाड़ी पर सवार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मिन्नत उल्ला उम्र 27 वर्ष पिता स्व०फजलू रहमान एवं उसपर सवार एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम अब्बाउस रेयान पिता वसी अहमद दोनों साकिन कुरुडीह थाना गोराडीह जिला भागलपुर (बिहार) बताया।वही दूसरी गाड़ी इनोवा जिसका न० बीआर 01डी एच 0011 है।जिसपर सवार तीन व्यक्ति से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मुकेश साह पिता स्व० सालदेव साह ग्राम देवपुरा थाना-रसलपुर जिला-छपरा(बिहार)तथा अन्य दो व्यक्तियों ने अपना नाम पीयूष कुमार तिवारी पिता-अरुण कुमार तिवारी ग्राम मुबारकपुर,चयनपुर थाना सिसवन जिला सिवान एवं सुभाष कुमार साही पिता शारदानंद साही ग्राम देवीपुर थाना रसलपुर जिला छपरा (बिहार) बताया उक्त दोनों गाड़ियों पर सवार व्यक्ति हनवारा से बिहार के तरफ जा रहे थे।जो ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों के द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलाने के उद्देश्य से जान बूझकर एक राज्य से दूसरे राज्य प्रवेश करने का प्रयास किया जा रहा था।साथ ही इनलोगों के द्वारा लॉक डाउन का उलंघन किया गया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि सभी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।साथ ही बाउंड बनाकर उक्त सभी को थाना से बेल दे दिया गया है।