हिंदू क्रांति सेना जिला अध्यक्ष निर्मला देवी एवं पार्षद स्वीटी कुमारी के सहयोग से बांटा गया निशुल्क राशन
-हिंदू क्रांति सेना जिला अध्यक्ष निर्मला देवी एवं पार्षद स्वीटी कुमारी के सहयोग से बांटा गया निशुल्क राशन
-वार्ड पार्षद स्वीटी कुमारी द्वारा इसके पूर्व भी कई अच्छे कार्यों में सहयोग रहा है
गोड्डा।
आज भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना जैसे अदृश्य वायरस के आतंक से हुए लॉक डाउन एवम इस से उत्पन्न स्थिति के कारण से लोग परेशान है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों एवं असहाय लोगो के घरों के किचन ही लोक डाउन के कगार पर आ गई है।वहीं इनके मदद के लिए कई लोगों के हाथ भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज हिंदू क्रांति सेना जिला अध्यक्ष निर्मला देवी एवं शम्भू झा सह इनके सभी सदस्यगण एवं वार्ड नंबर 13 की पार्षद स्वीटी कुमारी द्वारा वार्ड में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया गया।
मालूम हो कि वार्ड पार्षद स्वीटी कुमारी द्वारा इसके पूर्व भी कई अच्छे कार्यों में सहयोग रहा है। देखा जाए तो सभी वार्ड पार्षद में एक अकेली वार्ड पार्षद स्वीटी कुमारी है जो गरीब असहाय एवं दिव्यांगों के बीच सहयोग करके समाज में एक अहम भूमिका निभा रही है।
वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराया गया 100 पीस सैनिटाइजर
नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा
इसकी वीडियो न्यूज के लिए इसे दबाए,👇👇👇👇