प्रवासी मजदूरों की हुई मेडिकल जांच

प्रवासी मजदूरों की हुई मेडिकल जांच
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।

दो बसों में हैदराबाद से आए एक सौ से अधिक की संख्या में प्रवासी मजदूरों का रेफरल अस्पताल महागामा में मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य का जांच किया गया, जांच में सभी स्वस्थ्य पाए गए तथा उन लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया तथा प्रशासन से निवेदन किया गया कि जो कोई भी व्यक्ति रेड जॉन से आए हैं उनके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की जाए, साथ ही तेलंगना एवं बंगाल से आए 11 लोगों को आदर्श मोहन उच्च विद्यालय महागामा में बने क्वॉरेंटाइन में रखा गया जहां पर डॉक्टर अभिषेक शानू एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा जाकर सभी लोगों का जांच की गई, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेशरा, डॉक्टर जेपी भगत , डॉ पोद्दार, डॉक्टर अभिषेक शानू, डॉ नीलिमा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार पंडित, तरुण कुमार दे, प्रदीप कुमार, कुमुद रंजन, सुषमा कुमारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बैठक की गई जिसमें कोरोना से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई, प्रवासी मजदूरों का बड़ी संख्या में पलायन होने के कारण सभी स्वास्थ्य कर्मियों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है तथा कोरोना से संबंधित आवश्यक सामग्रियों की कमी के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार उच्चाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में सामग्री आपूर्ति करने हेतु आवेदन की गई लेकिन पर्याप्त मात्रा में कोरोना संबंधित सामग्री उपलब्ध नहीं कराया जा सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?