ज्ञानोदय गोड्डा ऐप की ज्ञानगंगा में डुबकी लगाएंगे संपूर्ण झारखंड के छात्र

ज्ञानोदय गोड्डा ऐप की ज्ञानगंगा में डुबकी लगाएंगे संपूर्ण झारखंड के छात्र
– कल से दूरदर्शन के माध्यम से होगी पढ़ाई की व्यवस्था
– उपायुक्त किरण पासी की दूरदृष्टि एवं अदानी फाउंडेशन के सहयोग से ज्ञानोदय गोड्डा ऐप नई उड़ान के लिए तैयार
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।

जिले की गिरती शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए उपायुक्त किरण पासी ने जिस ज्ञानोदय गोड्डा ऐप की परिकल्पना करते हुए अदानी फाउंडेशन के सहयोग से मूर्त रूप दिया था, वह अब जिला की सीमा को लांघते हुए कल से संपूर्ण राज्य में उड़ान भरेगा। ज्ञानोदय गोड्डा ऐप की ज्ञान गंगा में कल से झारखंड के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी डुबकी लगाएंगे। लॉक डाउन में दूरदर्शन के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।
उपायुक्त किरण पासी के अनुसार, 11 मई 2020 से गोड्डा जिले एवं पूरे झारखंड राज्य के विद्यार्थी लॉक डाउन की अवधि अथवा उससे अधिक समय तक डीडी झारखंड के माध्यम से डीडी फ्री डिश चैनल -79 अथवा डिश टीवी चैनल – 1566 में अध्ययन कर सकेंगे। यह झारखंड सरकार की अनोखी पहल है। लॉकडाउन के दौरान डीडी झारखंड पर विभिन्न कक्षा के लिए अलग-अलग समय पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । इससे पूरे झारखंड के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे ।
गौरतलब है कि उपायुक्त श्रीमती पासी के सफल नेतृत्व में गोड्डा में शुरू हुए ज्ञानोदय प्रोजेक्ट के जरिये इस जिले के विद्यार्थी तो लाभान्वित हुए ही, पर अब इस जिले की सीमाओं को लांघ कर ज्ञानोदय संपूर्ण राज्य में छात्रों के बीच ज्ञान का प्रकाश फैलाएगा ।
फिलवक्त जब देश और राज्य कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की गंभीर समस्या से गुजर रहा है , विद्यालय बंद है, तब राज्य सरकार ने अनोखा प्रयास किया है जिसमे ज्ञानोदय गोड्डा के कंटेंट को दूरदर्शन पर दिखाया जायेगा । राज्य के सभी विद्यार्थी इससे पढ़ेंगे।
उपायुक्त श्रीमती पासी ने बताया कि इस प्रोग्राम से सूबे के 50 लाख से भी अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा। डीडी झारखण्ड से विद्यार्थी अपने पाठ को पढ़ पाएंगे और सवाल भी बनायेंगे। इस प्रोग्राम को दूरदर्शन पर ढाई घंटे दिखाया जायेगा।
11 मई से दूरदर्शन पर होगा ज्ञानोदय के कंटेंट का प्रसारण:

ज्ञानोदय गोड्डा ऐप के कंटेंट का प्रसारण डीडी झारखण्ड पर आएगा , जिससे क्लास एक से 12 तक के सभी विद्यार्थी उठा सकेंगे इसका लाभ। पूर्वाहन 10:30 से 11 बजे तक क्लास एक से 5 तक के बच्चों की पढ़ाई होगी । वहीं 11 से 12 बजे तक क्लास 6 से 8, 9 और 11 तक के छात्र लाभान्वित होंगे। जबकि
दोपहर 1 से 2 बजे तक क्लास 10 और 12 के छात्रों के लिए पढ़ाई का प्रसारण होगा।
गौरतलब है कि गोड्डा जिले में वर्तमान उपायुक्त श्रीमती पासी के द्वारा ही ज्ञानोदय प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी । जिसकी ख्याति राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश तक पहुंची थी। सर्वप्रथम 9 से 12 क्लास के लिए इसकी शुरुआत हुई थी और अच्छे परिणाम को देखते हुए इसको माध्यमिक विद्यालय में भी शुरू किया गया । अडाणी फाउंडेशन की मदद से आईआईटी दिल्ली के स्टार्ट-एप इकोवेशन की मदद से इसके तकनीक और कंटेंट को बनाया गया है। पूरे गोड्डा जिले के लिए ये गौरव की बात है कि गोड्डा में शुरू हुआ प्रोजेक्ट अब पूरे राज्य के छात्र एवं छात्राओं को अध्ययन करने में कारगर साबित होगा ।
उपायुक्त श्रीमती पासी ने जिले के छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों अपील की है कि इस अवसर का उपयोग करने और खुद को पढ़ाई में व्यस्त रखने के साथ ही जिले के अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

ज्ञानोदय की उड़ान में अदानी फाउंडेशन की रही है महती भूमिका :
उपायुक्त की पहल पर अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित ज्ञानोदय – स्मार्ट क्लास कार्यक्रम एक पायदान और चढ़ गया है। 11 मई से यह कार्यक्रम अब दूरदर्शन झारखंड चैनल पर दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम से झारखंड के करीब 50 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। वर्तमान में यह कार्यक्रम गोड्डा के 260 सरकारी स्कूलों में चल रहा है। इस कार्यक्रम से इस जिले के कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के 67 हजार बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए अदानी फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक स्कूल में एलईडी टीवी व इनवर्टर दिया गया है।इसके अलावा ऑडियो विजुअल स्टडी मैटेरियल भी अदानी फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराया गया है।राज्य सरकार पहले ही इस मॉडल को राज्य के सभी स्कूलों में चलाए जाने का आदेश जारी कर चुकी है। लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने की स्थिति में यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑडियो विजुअल स्टडी मैटेरियल बच्चों को उपलब्ध कराया जा चुका है। ऐसे में दूरदर्शन पर ज्ञानोदय का प्रसारण मील का एक और पत्थर साबित होगा।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला प्रशासन की ओर से खास तौर पर उपायुक्त किरण कुमारी पासी और जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदू तिग्गा का मार्गदर्शन बेहद अहम रहा है।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?