अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत
अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
थाना क्षेत्र के बोदरा ग्राम में अत्यधिक शराब के सेवन से फिटकरी यादव की मौत हो गई। इस संबंध में पथरगामा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक के पुत्र कैलू यादव के आवेदन पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उनके पिताजी शराब का अधिक सेवन करते थे। घटना के दिन संध्या 6 बजे शराब पीकर आए और घर में हल्ला करने लगे। इसके बाद वो नशे की हालत में सो गए। जब खाना खिलाने के लिए दस बजे उठाने के लिए गया तो नहीं उठे। देखा कि उनकी मौत हो गई है।