Social Media पर अफवाह फैलाना पड़ सकता है महंगा

Social Media पर अफवाह फैलाना पड़ सकता है महंगा
– चार दिन में 10 लोगों को किया गया गिरफ्तार

-सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
Social Media पर नफरत एवं दुर्भावनायुक्त पोस्ट करने वाले सावधान हो जाएं। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए नफरत एवं सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी निगाह है। सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट करते हुए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोप में चार दिनों के अंदर 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के द्वारा जानकारी दी गई कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य) के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट कर जिले मे अफवाह फैलाई जा रही है ।जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अफवाह फैलाने वालों लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। वैसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं, उनपर प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी। उनपर भारतीय दंड संहिता के विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने गोड्डा जिलावासियों से अपील की है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के अनैतिक, घृणास्पद पोस्टर्स या संदेश पोस्ट ना करें।इससे गंभीर परिणाम सामने आएंगे। हम सभी पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। यदि किसी प्रकार की सूचना आप देना चाहते हैं इसे हमारी पुलिस को साझा करें। नियंत्रण वाट्सएप नंबर -9297878390 / 9297878447 है।
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें । सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
ग्रुप एडमिन को भी चेताया:

पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे सभी ग्रुप एडमिन को निर्देशित किया जाता है कि यदि आपके द्वारा संचालित किए जाने वाले सोशल मीडिया ग्रुप पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाई जाती है, तो सीधे तौर पर आपको जिम्मेदार मानते हुए ग्रुप एडमिन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस न्यूज़ की वीडियो के लिए यहां क्लिक करें:-👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?