शहर में चार पांच जगहों पर हो अनाज वितरण की व्यवस्था: अजीत
शहर में चार पांच जगहों पर हो अनाज वितरण की व्यवस्था: अजीत
– शहर के सभी गली मोहल्लों का कराया जाए सैनिटाइजेशन
-खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की कराई जाए मरम्मत
गोड्डा।
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा है कि शहरी क्षेत्र के गरीबों के बीच निशुल्क अनाज वितरण की व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत पर जोर दिया है ।
इसके अलावा संसाधनों का बेहतर ढंग से प्रबंधन करते हुए शहर के सभी गली एवं मुहल्ले की सैनिटाइजेशन कराने एवं खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने की मांग भी की है।
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अभी राशन कार्ड से वंचित शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क दस किलोग्राम अनाज वितरण की व्यवस्था नगर भवन से कराई जा रही है। शहर के मात्र एक स्थल पर अनाज वितरण किए जाने के कारण जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है, वहीं दूरदराज के मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक से टाउन हॉल की दूरी तीन से चार किलोमीटर तक है। इतनी दूरी तय कर वृद्धों को अनाज लेने के लिए जाने में काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए आवश्यकता इस बात की है कि राशन वितरण की व्यवस्था केंद्रीकृत नहीं हो बल्कि विकेंद्रीकृत हो। लोगों की परेशानियों को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 4-5 स्थानों पर राशन वितरण करने की व्यवस्था की जाए।
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह ने इस बात पर दुख व्यक्त किया है कि पर्याप्त संसाधन रहने के बावजूद शहर के सभी गली एवं मुहल्लों का सैनिटाइजेशन नहीं किया जा सका है। जबकि सैनिटाइजेशन के लिए अदानी फाउंडेशन एवं सांसद निशिकांत दुबे की ओर से आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करवाई गई है। नगर परिषद के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है। कमी है तो इस बात का कि संसाधनों का बेहतर ढंग से प्रबंधन नहीं किया जा रहा है। प्रबंधकीय क्षमता के अभाव में शहरी क्षेत्र के गली एवं मोहल्लों में सैनिटाइजेशन नहीं कराया जा रहा है। सैनिटाइजेशन का काम मुख्य सड़कों तक ही सीमित है। इस दिशा में नगर परिषद को ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अनेक मोहल्लों में महीनों से स्ट्रीट लाइट खराब है।
संबंधित मोहल्ले वासियों द्वारा इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों को अनेकों बार जानकारी दी गई है। लेकिन बावजूद इसके, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने या बदलने की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इस कारण रात्रि में संबंधित मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की जल्द मरम्मत करने या बदलने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जाए ।