जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहा नेटबॉल संघ
जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहा नेटबॉल संघ
-अनुमंडल पदाधिकारी को संघ की ओर से सौंपी गई लाभुकों की सूची
गोड्डा।
जानलेवा कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में नेटबॉल संघ भी पीछे नहीं रह रहा है। संघ की ओर से पिछले करीब डेढ़ माह से जरूरतमंदों को चिन्हित करते हुए राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
शनिवार को गोड्डा जिला नेटबॉल संघ की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी को लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच वितरित राहत सामग्री एवं लाभुकों की सूची समर्पित की गई।
जिला नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो उर्फ गांधी ने बताया कि 27 मार्च 2020 से संघ द्वारा लगातार नि:सहाय, दिव्यांग तथा वैसी जरूरतमंदों, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, को गोड्डा जिला नेटबॉल संघ की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई गई। लाभुकों की सूची विवरणी खेल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर को राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा के द्वारा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गांधी एवं सचिव गुंजन कुमार झा की मौजूदगी में सौंपी गई।
अनुमंडल पदाधिकारी खेल पदाधिकारी ने इस मौके पर जिला नेटबॉल संघ को धन्यवाद देते हुए कि संकट की इस घड़ी में राहत वितरण जैसे पुनीत कार्य में गोडडा जिला नेटबॉल संघ का अहम योगदान रहा है। जिला नेटबॉल संघ की ओर से अभी जो सूची जिला खेल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी गई , उसमें 200 लाभुकों का नाम शामिल है । लाभुकों में सुदूरवर्ती प्रखंड ठाकुर गंगटी, सुंदर पहाड़ी प्रखंड के कई गांव के लोगों के अलावे गोड्डा प्रखंड, नगर परिषद क्षेत्र, बसंतराय प्रखंड, मेहरमा प्रखंड, पोड़ैयाहाट, पथरगामा, बोआरीजोर, महागामा प्रखंड क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं।
*समाचार आज तक*