रखते हैं 11 लाख की गाड़ी, मानते अपने आपको गरीब

रखते हैं 11 लाख की गाड़ी, मानते अपने आपको गरीब
-भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने जिप सदस्य शम्स के गरीब होने पर उठाया सवाल
– राज्य के आला अधिकारियों को भेजा पत्र
गोड्डा।
फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के खिलाफ मुख्यमंत्री समेत जिला के अधिकारियों से शिकायत करने वाले बसंतराय के जिला परिषद सदस्य एवं कदमा गांव निवासी अब्दुल वहाब शम्स के खिलाफ संतोष ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने जिला परिषद सदस्य के गरीब होने पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि जिला परिषद सदस्य के नाम से एक 11 लाख रुपए की कीमत वाली लग्जरी गाड़ी है। बावजूद इसके श्री शम्स का नाम गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों में शुमार है। उनके नाम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत का कार्ड भी निर्गत है, जो सरासर गलत है।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष श्री कुमार का कहना है कि अपने आपको गरीबों का नेता कहने वाले जिला परिषद सदस्य अब्दुल वहाब शम्स गरीबों की हकमारी कर रहे हैं। श्री शम्स के गांव कदमा में झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले ढेरों लोगों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं है। इसके कारण कदमा गांव एवं बसंतराय इलाके के वास्तविक गरीबों को सरकार की गरीबी उन्मूलन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वास्तविक गरीबों को इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का कार्ड निर्गत नहीं हो पाया है। लेकिन अपने प्रभाव के बल पर जिला परिषद सदस्य श्री शम्स अमीर रहने के बावजूद गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ निर्लज्जता पूर्वक उठा रहे हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने जिला परिषद सदस्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि श्री शम्स की दो पत्नियों में से एक आंगनवाड़ी सेविका हैं एवं दूसरी पत्नी पारा शिक्षक हैं। खुद का बड़ा पक्का मकान है। श्री शम्स करीब 11 लाख की गाड़ी के मालिक हैं, जिसका नंबर JH17 के 9025 है । घर में तमाम सुख-सुविधाओं की वस्तु मौजूद है। अमीरों की तरह ठाठ बाट वाला जीवन जीते हैं।
श्री कुमार के अनुसार, सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण रहने के बावजूद श्री शम्स ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही परिवार की बीवी रजिया के नाम से लाल राशन कार्ड बनवाया, जिसका कार्ड नंबर 202001080881 है। साथ ही इस कार्ड नंबर के माध्यम से श्री शम्स आयुष्मान भारत योजना, जो कि गरीबों के इलाज के लिए है , उसके तहत भी अपना खुद का इलाज कराते हुए लगातार सरकार के राजस्व को गलत तरीके से चुना लगा रहे हैं | भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने सभी तथ्यों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त के साथ मुख्य सचिव झारखंड और मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है|
इस संबंध में इस संवाददाता ने जिला परिषद सदस्य श्री शम्स का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य शम्स ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष के एक फेसबुक पोस्ट की शिकायत की थी। इसके कारण संतोष कुमार से करीब दो घंटे तक नगर थाना में पूछताछ की गई थी। इससे कुपित होकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने जिला परिषद सदस्य श्री शम्स पर पलटवार करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?