जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर लगे आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: अशोक
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर लगे आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: अशोक
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महगामा विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक और सांसद निशिकांत दुबे के मुख्य सलाहकार अशोक भगत ने उपायुक्त किरण पासी को पत्र लिखकर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर लगाए गए आरोपों पर उच्चस्थ पदाधिकारी से द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पत्र में पूर्व विधायक अशोक भगत ने आरोप लगाया है कि महगामा,मेहरमा और ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में कुछ क्षेत्रीय नेताओं के द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों पर राजनैतिक दवाब डालकर षड्यंत्र के तहत कुछ खास वर्ग के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को फंसाने का दवाब डाला जा रहा है और अपने निजी लोगों को दुकान का लाभ दिलाने के लिए अनैतिक कार्यों को अंजाम दिलाने की कोशिश की जारी है,जो कहीं से न तो युक्तिसंगत है ना ही उचित।ऐसे में इन प्रखंडों के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच उच्चस्थ पदाधिकारी से कराने के बाद ही कार्यवाही करने की मांग की है।