तेज आंधी तूफान के बीच ओलावृष्टि से किसान हलकान

तेज आंधी तूफान के बीच ओलावृष्टि से किसान हलकान

-कोरोना के खौफ के बीच प्रकृति का भी कहर भी जारी
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
एक ओर जानलेवा अदृश्य कोरोनावायरस के कहर से पूरे विश्व के लोग खौफजदा हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना के खौफ के बीच इस जिला के लोगों पर प्रकृति भी कहर बरपा रही है। और समय हो रही बारिश के कारण जनजीवन हलकान हो रहा है। आम फसल के साथ ही खेत में लगे मूंग फसल को भी असामयिक वर्षा के कारण भारी क्षति पहुंची है।
करीब एक सप्ताह से प्रकृति भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। एक-दो दिन के अंतराल पर हो रही बारिश के कारण आम लोग परेशान हैं। गुरुवार को तेज आंधी तूफान के बीच हुई बरसात के दौरान जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी के कारण अनेक गरीबों का आशियाना उजड़ गया। महागामा प्रखंड क्षेत्र के बेलटिकरी गांव में तेज आंधी के कारण एक बिजली का पोल उखड़ गया और पोल की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पोड़ैयाहाट प्रखंड के अनेक हिस्से में तेज आंधी तूफान के बीच जमकर ओलावृष्टि भी हुई। इसके कारण किसानों को भारी क्षति पहुंची है। पेड़ में लगे आम फसल की जमकर बर्बादी हुई है। खेत में लगे मूंग फसल एक तरह से बर्बाद हो गया है। भयंकर आंधी, तूफान एवं ओलावृष्टि से किसानों की हालात और भी नाजुक हो गयी है।
अगर देखा बसजाए तो इस पिछले साल समय पर बरसात नहीं होने के कारण धान की फसल बहुत कम होने के कारण किसानों की माली हालत वैसे भी कमजोर हो गई है। और अब असमय की वर्षा के कारण किसानों की हालत और नाजुक हो गई है। असामयिक बरसात के कारण पोड़ैयाहाट प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित लगभग 10 गांव के किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। आषाढी माधुरी, रतनपुर, लीलादह, तेलियाटिकर, मोहानी, शिवनगर, डांड , पसई में भयंकर ओलावृष्टि आंधी तूफान के कारण लगभग लाखों का क्षति हुई है। आषाड़ी माधुरी पंचायत के मुखिया उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकृति के आगे हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं । जिस तरह से हमारे किसान भाई का क्षति हुई है, वह काफी चिंताजनक है। अगर देखा जाए तो अभी फिलहाल आम फसल की काफी मात्रा में क्षति हुई है। मूंग का फसल भी क्षति हुआ हैं। सब्जी की खेती भी क्षति हुई है ।लगभग लाखों की हानि किसानों का हुआ है।
श्री सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र किसान बहुल है। लोग दिन रात मेहनत करके फसल उगाते हैं। किसान भाई हम सबों के लिए अन्नदाता है। वे भी खुद एक किसान हैं। इसलिए किसान भाइयों का दर्द अच्छी तरह से समझ सकता हूं। फसल की क्षति की जानकारी जिला प्रशासन को दे दिये हैं।

वीडियो न्यूज़ के लिए  इसे क्लिक करें 👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?