मेहरमा के एक जन वितरण प्रणाली डीलर को किया गया निलंबित
मेहरमा के एक जन वितरण प्रणाली डीलर को किया गया निलंबित
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहरमा प्रखंड के एक राशन डीलर को निलंबित किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेहरमा के राशन डीलर आदर्श स्वयं सहायता समूह, असली आमडांड़ ( अनुज्ञप्ति संख्या- 04/11) ग्राम+पंचायत- माल प्रतापपुर के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मेहरमा द्वारा जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार राशन डीलर आदर्श स्वयं सहायता समूह के द्वारा लाभुकों को कम खाद्यान्न देने एवं खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत को सत्य बताया गया है। परिवाद पत्र पर कुल 46 लाभुकों का हस्ताक्षर अंकित है। इससे स्पष्ट है कि राशन डीलर के द्वारा लाभुकों को कम खाद्यान्न देने एवं खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरती जाती है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मेहरमा से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राशन डीलर आदर्श स्वयं सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा श्री देवेंद्र सिंह के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए राशन डीलर आदर्श स्वयं सहायता समूह को निलंबित कर दिया है तथा उसके लाभुकों को नजदीकी राशन डीलर चंदा कुमारी, अनु0 संख्या 02/96 के साथ संबद्ध कर दिया है ताकि उन्हें राशन के उठाव में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।