ज्ञानस्थली विद्यालय परिवार की ओर से उपलब्ध कराया गया 130 फूड पैकेट
ज्ञानस्थली विद्यालय परिवार की ओर से उपलब्ध कराया गया 130 फूड पैकेट
गोड्डा।
प्रवासी मजदूरों के लिए ज्ञानस्थली स्कूल के निदेशक समीर दुबे ने दूसरे दिन भी फूड पैकेट की व्यवस्था कराई। गुरुवार को विद्यालय परिवार द्वारा 130 फूड पैकेट दिया गया।
ज्ञानस्थली परिवार ने पुनः जिला प्रशासन के तत्वावधान में रेडक्रॉस द्वारा अडाणी फॉउंडेशन और नगर परिषद के सहयोग से संचालित कम्युनिटी किचन में अपना उल्लेखनीय अंशदान दिया। विद्यालय परिवार की ओर से गुरुवार सुबह समीपवर्ती राज्यों एवं जिले से जिला प्रशासन द्वारा गोड्डा लाए गए प्रवासी मजदूरों के अलावा उनके मेडिकल टेस्ट व स्वागत में लगे 130 लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया गया। स्थानीय गोड्डा कॉलेज स्थित स्वागत सह राहत शिविर में ज्ञानस्थली विद्यालय के निदेशक समीर दुबे ,रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत झा, अखिल झा, मोहम्मद इम्तियाज अहमद, अमरेंद्र सिंह उर्फ (बिट्टू) ने उक्त कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।