कोरोना संक्रमण से घबराएं नहीं, धैर्य रखें
कोरोना संक्रमण से घबराएं नहीं, धैर्य रखें
-उपायुक्त ने जिला वासियों से की अपील
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉक डाउन है।भारत सरकार ने पहले से जारी लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है । इसलिए इस वक्त जारी लॉक डाउन का पालन करना , सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का प्रयोग करना और साफ-सफाई पर मुख्य रूप से ध्यान देना बेहद अहम है । इसमें जिलेवासियों की सहभागिता अनिवार्य रुप से होनी चाहिए । उन्होंने लोगों से अपील की है कि हर कार्य करने के बाद साबुन या हैंड वॉश से अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं।ऐसा करके कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।
श्रीमती पासी के अनुसार, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी तक एक पाई गई है। जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि संक्रमित क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । आपको अपने घरों तक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी । उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की है कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल पैदा करें एवं गरीब असहाय लोगों की मदद करें । कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए आप खतरे वाली जगहों पर ना जाएं। मास्क का प्रयोग करें। अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचें। साबुन से हाथ धोएं,मुंह हाथ को ना छुएं ।
उपायुक्त के अनुसार,जिले में धारा 144 लागू है, फिर भी अक्सर देखा जा रहा है कि लोग अपने घरों से बाहर अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे हैं । आवश्यक कार्यों के अलावा जहां तक संभव हो सके , घरों से बाहर नहीं निकले ।कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर मानव जीवन की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । इस संकट की घड़ी में कोरोना जंग से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों, नर्सेस, सफाई कर्मियों ,पुलिसकर्मियो एवं मीडियाकर्मियों जैसे कर्मठ समेत बहादुर कोरोना वॉरियर्स जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे विभिन्न संगठनों केे लोगों एवं समाजसेवी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
उपायुक्त श्रीमती पासी के द्वारा संदेश दिए गए कि विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। वर्तमान समय में झारखण्ड राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी कोविड-19 से प्रभावित देशों (यथा-चीन , दक्षिण कोरिया, इटली, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इण्डोनेशिया, थाईलैंड, हांगकांग, नेपाल आदि) से आये हुए यात्रियों के स्वास्थ्य की सतत निगरानी करते हुए इन यात्रियों को 14 दिनों तक संबंधित अस्पताल में क्वारांटाइन किया जा रहा है। यदि इस दौरान किसी व्यक्ति में बीमारी के कोई लक्षण नजर आते है, तो उनकी लैंब जाँच कराते हुए उनका उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे कि इस बीमारी के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
जिला से सटे अन्य राज्यों एवं जिला के बॉर्डर एरिया में बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों तथा अन्य राज्यों में काम करने वाले श्रमिकों इत्यादि जो वापस लौट रहे है, उनका आवश्यक प्राथमिक जांच हेतु निम्नप्रकार चेकनाका स्थापित करते हुए तीन पालियों में दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन अपने स्तर पर अन्य राज्यों एवं जिलों से आए प्रवासी मजदूरों को आवश्यकतानुसार चिकित्सीय जांच कर सरकारी क्वॉरेंटाइन एवं होम क्वॉरेंटाइन में भेजे जा रहे हैं। प्रत्येक चेकनाका एवं Quarantine Centre पर बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग के निदेश के आलोक में आवश्यक जांच हेतु चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर इलाज कराया जा रहा है।