आदर्श गांव का दर्जा प्राप्त बोहा ग्राम के राशन डीलर पर लाभुकों ने लगाया ठगी का आरोप
GODDA: पथरगामा प्रखंड के बोहा ग्राम जिसे सांसद द्वारा आदर्श ग्राम का दर्जा प्राप्त है। आज इसी गांव में लोक डॉउन के बीच एक मामला प्रकाश में आया। जहां लाभुकों ने तुलसी महिला मंडल स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान पर अनियमितता का आरोप लगाया ।
लाभुकों का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा राशन के वितरण में घोटाला किया जा रहा है। लाभुकों ने इसकी अध्यक्षा गायत्री देवी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनके द्वारा अन्य दिनों के साथ साथ विशेषकर इस लॉक डॉउन मे भी राशन की भारी कटौती किया जाता रहा है।
लाभुक ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार विरोध करने पर उल्टा राशन डीलर द्वारा लाभुकों को डराया एवं धमकाया जाता है, तथा राशन कार्ड रहने पर भी राशन नहीं दिया जाता है।
इन सब अनियमितता को देखते हुए लाभुकों ने डीलर के खिलाफ लिखीत शिकायत बुधवार को उपायुक्त गोड्डा एवम प्रतिलिपि विधायक गोड्डा, प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा, अंचलाधिकारी पथरगामा,को कर दी ।
जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए दूसरे ही दिन पदाधिकारी जांच के लिए गांव पहुंच गए।
:क्या कहा जांच में आए पदाधिकारी ने
जांच में आए पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा डीलर पर लगाया आरोप सही पाया गया,अतः डीलर के खिलाफ आगे कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र ठाकुर
इस न्यूज़ की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें,👇👇👇👇👇👇