कोरोना के कारण 1 जून से प्रस्तावित इग्नू की सत्रांत परीक्षा टली
कोरोना के कारण 1 जून से प्रस्तावित इग्नू की सत्रांत परीक्षा टली
गोड्डा।
कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन के मद्देनजर 1 जून से प्रस्तावित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की सत्रांत परीक्षा टाल दी गई है। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा इग्नू द्वारा बाद में की जाएगी।
गोड्डा कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉक्टर विवेकानंद सिंह ने बताया कि इग्नू के द्वारा सत्रांत परीक्षा 2020 अगले माह की एक जून से प्रस्तावित थी । लेकिन कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन को देखते हुए तत्काल स्थगित कर दिया गया है।
स्थिति सामान्य होने पर इग्नू द्वारा परीक्षा की नयी तिथि जारी की जायेगी, जिसकी सूचना परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होनेके कम से कम 15 दिन पहले दे दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि सत्रीय कार्य ऑफ लाइन या ऑन लाइन जमा करने, परीक्षा प्रपत्र ऑन लाइन एवं पुनः नामांकन ऑन लाइन द्वारा कराने की तिथि 31 मई 2020 तक बढा दी गई है। ऑफ लाइन सत्रीय कार्य गोड्डा कॉलेज, गोड्डा इग्नू अध्ययन केंद्र कार्यालय में लॉक डाउन समाप्ति के बाद से 31 मई 2020 तक जमा किया जा सकता है।