बैंक के बाहर लोग उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
गोड्डा । नहर चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। बैंक के परिसर के बाहर लग रहा है लोगों का जमावड़ा । बैंक के बाहर लोग उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां। बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशासन दोनों नजर आ रहे हैं बेखबर। इससे संबंधित लोगों की जिम्मेदारी है कि इन स्थानों पर भीड़ नहीं लगने देनी चाहिए। जबकि बैंक कर्मी ना तो इस संबंध में लोगों को जागरूक कर रहे हैं ना ही समझा रहे हैं । जबकि लॉक डॉन में लोगों को अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी कि जब वह खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगे तो लॉक डॉन की योजना पूरी तरह से फेल हो जाएगी। इस हालात में कोरोना के संक्रमण फैलने की संभावना प्रतीत हो रही है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की बात समझनी होगी। प्रशासन द्वारा कई माध्यमों से प्रचार प्रसार कर के लोगों को Corona संक्रमण से बचने संबंधित जानकारी दी जा रही है। इसके बावजूद भी लोग Corona संक्रमण से बेखबर है।
पोड़ैयाहाट प्रखंड के लत्ता गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीज के सामने आने के बाद से गोड्डा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गयी है । परंतु इस बीच बैंकों जैसी राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार संस्था ही जब लॉक डॉन में गैर जिम्मेदाराना हरकत दिखाएगा और प्रशासन को सहयोग नहीं करेगा तो फिर इस लोक डाउन में मिली थोड़ी सी छूट में अन्य संस्थानों के द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने की उम्मीद कैसे कि जा सकती है। जबकि अभी शासन प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पालन धार्मिक स्थल तक मेंं भी सख्ती से करवाया जा रहा है। इस बीच बैंक जैसी जिम्मेदार बड़ी संस्थाओं के ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाना बैंकों के द्वारा लॉक डॉउन के प्रति जिम्मेदारी पर सवालिया निशान उठ रहा है?
रिपोर्ट:- मोहम्मद इस्लाम
वीडियो न्यूज़ देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇