केरवार में सड़क पर गिरे 500 के नोट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म
केरवार में सड़क पर गिरे 500 के नोट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
सोमवार को पथरगामा थाना क्षेत्र के केरवार मोड़ के समीप ग्रामीणों ने 500 रुपए का एक नोट सड़क पर गिरा देखा। सड़क पर नोट पड़ा होने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लगने लगी। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म होने लगा। फिजा में अफवाहें फैलने लगी। कुछ लोग कह रहे थे कि इस नोट को किसी कोरोना पीड़ित ने जानबूझकर सड़क पर गिराया होगा।
ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। कई तरह की शंकाए लोगों के मन में उठने लगी। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया किरण देवी को दी। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि रंजीत मेहरा ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर गिरे नोट को उठाकर अपने साथ ले गए।
क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि:
इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत मेहरा ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्वों का काम लगता है। जो इस तरह के काम करके लोगो को भयभीत करने का काम करते हैं। इसका कार्य को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है। बताया कि उक्त 500 राशि के नोट को उठाकर मैं ले आया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में जहां भी इस तरह की घटनाएं होती है यह कार्य असामाजिक तत्व का है। इस प्रकार के अफवाह में ग्रामीण बिल्कुल ध्यान नहीं दें। लोग लॉकडाउन का पालन करे। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले।