गोड्डा में डोर टू डोर फल बिक्री की शुरुआत
गोड्डा में डोर टू डोर फल बिक्री की शुरुआत
गोड्डा
जिले में लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों को पौष्टिक आहार की कमी न हो, इसके लिए नगर परिषद ने सोमवार से डोर टू डोर फल की बिक्री करने की व्यवस्था की है। नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद राजीव मिश्रा के द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों के हरेक वार्ड में पौष्टिक आहार के रूप में फल की बिक्री होगी। प्रत्येक वार्ड में आज से फल की बिक्री शुरू हो गयी है। उन्होंने इसके लिए सभी फल विक्रेताओं को नगर परिषद की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी वे विभाग का साथ दे रहे है।
ज्ञात हो कि जिले में इसके पहले से सब्जी की बिक्री प्रत्येक वार्ड में ठेला व टोटो के माध्यम से हो रही है। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि आप लॉकडाउन का पालन करें, घर में रहे, सुरक्षित रहें। मौके पर नगर परिषद कार्यालय के कोऑर्डिनेटर भास्कर कुमार एवं नगर परिषद के कर्मी उपस्थित थे।