बाल यौन हिंसा पर ऑनलाइन वर्कशॉप सम्पन्न
बाल यौन हिंसा पर ऑनलाइन वर्कशॉप सम्पन्न
गोड्डा।
स्थानीय महिला कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने “बाल यौन शोषण/दुराचार के विरुद्ध जागरूकता” विषयक ऑनलाइन वर्कशॉप में हिस्सा लिया। वर्कशॉप में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य किरण चौधरी, नोडल ऑफिसर प्रो सुमनलता, प्रोग्राम ऑफिसर प्रो नूतन झा, प्रो रेखा कुमारी एवं प्रो शाबरा तबस्सुम के साथ छात्राएं आस्था, प्रिया मंडल, पायल, शिवानी, अंजलि, रुचि, विशाखा, दिव्या आदि शामिल हुईं।
यूनिसेफ से ऑनलाइन मीटिंग:
कोरोना संकट को लेकर यूनिसेफ के साथ एनएसएस की महिला कॉलेज गोड्डा शाखा का ऑनलाईन मीटिंग हुई। मीटिंग में एनएसएस के निदेशक सौरव साह, दिल्ली के कमल कुमार, बिहार और झारखण्ड के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार, झारखण्ड के बृजेश कुमार, सिकामु विश्वविद्यालय की समन्वयक मेरी मार्गेट, गोड्डा की नोडल पदाधिकारी प्रो सुमनलता, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नूतन झा, प्रो रेखा कुमारी के अलावा स्वयंसेवी छात्राओं में रुचि, टिंकू कुमारी, प्रिया मंडल, सुमैया, साक्षी, आस्था एवं पायल ने कोरोना से जंग में नयी रणनीति और अपनी-अपनी भूमिका तय करते हुए मिल कर लड़ने का संकल्प लिया।