लाकडाउन में गरीब एवं असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर के सामने आ रहे हैं बांझी पंचायत के मुखिया

गोड्डा। अपने  पंचायत में समयबद्ध पारदर्शी गुणवत्तापूर्ण विकास का कार्य करने वाले पोड़ैयाहाट प्रखंड के बांझी पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सिंह इस लाकडाउन में गरीब एवं असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर के सामने आ रहे हैं । लॉक डॉउन के घोषणा के बाद से ही श्री सिंह द्वारा गरीबों एवं असहाय को निशुल्क भोजन एवं राशन मुहैया कराया जा रहा है। इनके द्वारा सभी जरूरतमंद ग्रामीणों को 10 10 किलो अनाज निशुल्क दिया जा रहा है।

अगर उनके पंचायत में किए गए विकास कार्यों की तुलना पोड़ैयाहाट के अंतर्गत आने वाले सभी अन्य पंचायतों के विकास कार्य से की जाय तो ऐसा प्रतीत होता है कि इनके पंचायत का विकास सबसे अधिक एवं उन्नत है। बांझी पंचायत में इन्होंने कई सरकारी योजना को अपने ग्रामीणों तक ईमानदारी पूर्वक पहुंचाया है चाहे वह
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना,उज्जवला गैस योजना, या जलमीनार बनाने का कार्य हो या ग्राम के कोई भी वार्ड  में उच्च गुणवत्ता वाले ढलाई की रोड बनाने का कार्य हो सभी तरह के योजना का लाभ ग्रामीणों तक ईमानदारी पूर्वक पहुंचाया है।

ग्रामीणों के हर दिल अजीज है :-
शांत स्वभाव ईमानदार चरित्र एवं दरियादिली
के बदौलत हर दिल अजीज है श्री सिंह

गरीब किसान परिवार में जन्मे मुखिया शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि उनका मुख्य पेशा किसानी करना ही रहा है। उन्होंने बताया कि
अपने गांव में 3 एकड़ की जमीन में हर वर्ष तरबूज कि खेती किया करते है जिनसे उन्हें अच्छी आमदनी हो जाती है परन्तु इस बार लॉक डॉउन एवं बेमौसम वर्षा के वजह से बेहद नुकसान उठाना पड़ रहा है।

रिपोर्ट:- मनोज ठाकुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?