कोटा से छात्रों को लेकर धनबाद जोन के लिए चली स्पेशल ट्रेन
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोटा में फंसे झारखंड के सभी छात्रों को लेकर धनबाद जोन के लिए चली स्पेशल ट्रेन का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने उस ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी बच्चों को अनेकों अनेक शुभकामनाएं दी साथ ही इस कार्य में मदद करने के लिए केंद्र सरकार तथा राजस्थान सरकार का आभार प्रकट किया। इससे पहले शनिवार को कोटा से स्पेशल ट्रेन ने 12 सौ बच्चों को लेकर रांची के हटिया स्टेशन पहुंची थी।
आपको
बता दें कि पिछले कई दिनों से कोटा में झारखंड के कई छात्र फंसे हुए थे।
कोटा में फंसे छात्र-छात्राएं लगातार ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा अपने अपने जिले के स्थानीय प्रशासन से अपने घर वापसी करवाने के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे।
कोटा जिला प्रशासन में प्राइवेट वाहन से विद्यार्थियों को अपने गृह राज्य लौटने की अनुमति मिलने के बाद कई छात्र किसी तरह घर पहुंचने के लिए में ₹40 हज़ार से ₹50 हजार किराया देकर टैक्सी से घर आने पर मजबूर हो गए थे।
इन सबको देखते हुए हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार एवं राजस्थान सरकार के मदद से कोटा में फसे सभी छात्र छात्राओं को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापस लाने का काम किया।