पूरे देश में दो हफ्तों के लिए बढ़ा लाॅकडाउन, 17 मई तक जारी रहेगा
नयी दिल्ली: एक बार फिर देश में दो हफ्तों के लिए गृह मंत्रालय ने लाॅकडाउन बढ़ा दिया है। यह जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। यह 3 मई को खत्म हो रहा था। ग्रीन ज़ोन में इस दौरान हालांकि सारी आर्थिक गतिविधियाँ संचालित हो सकेंगी .इन इलाकों में पच्चास फ़ीसदी पैसेंजर के साथ बसें भी चल सकेंगी . ऑरेंज ज़ोन में हालाँकि बस नहीं चलेंगी लेकिन वहां भी काफी छूट दी गयी है . रेड ज़ोन में कुछ और छूट दी गयी है . सरकार ने बताया कि 14 दिन तक रेड जोन में कोई राहत नहीं दी जाएगी। लेकिन, ऑरेंज और ग्रीन जोन में थोड़ी रियायत दी जाएगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। यह करीब ढाई घंटे चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत सेक्रेट्री लेवल के कई अन्य अफसर मौजूद रहे।