दीपिका पांडे सिंह पर लगाई गई तोहमत गलत या सही?
आज शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक की गई। इस बैठक का मकसद गोड्डा में एक कोरोना मरीज पाए जाने तथा मजदूर दिवस मनाने एवं महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह को गलत ढंग से फंसाए जाने की चर्चा की गई।
श्री यादव ने बैठक में कहा,गोड्डा जिला में एक कोरोना पॉजिटिव मिलना चिन्तनीय एवं दुःखद है साथ ही साथ सबने पीड़ित के स्वास्थ्य एवं गोड्डा जिला के लोगों के मंगलकामना के लिए प्रार्थना किया। एवं मजदूर दिवस पर सभी मजदूर भाइयों को शुभकामनाएं दी गई।
मालूम हो कि आपातकालीन बैठक पर आगे चर्चा करते हुए श्री यादव ने महागामा विधायक श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के ऊपर लगाए गए तोहमत के उपरांत गलत ढंग से केस करना एवं फंसाए जाने के संबंध में सबों को जानकारी दी और कहा की पिछले विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अशोक भगत हार को पचा नही पा रहे, एवं अपने धनबल का प्रयोग करते हुए प्रबोध सोरेन के द्वारा, महागामा विधायक के ऊपर झूठा पीसीआर केस करवाया गया है।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की आज सरकार न बना पाना एवं विधायकी जाना भाजपा के पूर्व विधायक सहन नही कर पा रहे एवं इस कोरोना की लड़ाई में भी घिनौना राजनीतिक खेल खेल रहे है।
भाजपा आए दिन कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा सरकार को बदनाम करने के लिये कुछ ना कुछ नए- नए हतकंडे अपना रही है। हाल ही में ही बरहेट विधानसभा में सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई जिसकी पुष्टि पिछले सप्ताह ही हो गई जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता संलिप्त थे।
इन सारी बातों को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी इस घटना की घोर निंदा करती है एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
बैठक में मुख्य रुप से कांग्रेस जिला प्रवक्ता ध्रुव सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, महासचिव सरोज सिंह, जितेंद्र झा अभय जयसवाल, सोनी सिंह मौजूद थे तथा इस बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।