कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती -,स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से लत्ता गांव को किया गया सील

कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती -,स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से लत्ता गांव को किया गया सील
-पीड़ित युवक की जुटाई जा रही है ट्रैवल हिस्ट्री
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
जिला के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत लत्ता गांव के एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गुरुवार की रात से ही स्वास्थ्य महकमा एवं जिला प्रशासन काफी सजग एवं सतर्क हो गया है। धनबाद के पीएमसीएच से जांच उपरांत रिपोर्ट जारी होने के बाद पीड़ित युवक को क्वारंटाइन सेंटर से हटाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। एहतियातन लता गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। साथ ही कोरोनावायरस से पीड़ित युवक की यात्रा विवरणी जुटाई जा रही है।
उपायुक्त किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि पोड़ैयाहाट प्रखंड के लत्ता गांव का व्यक्ति, जो पश्चिम बंगाल से आया था , उसे पहले क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसका सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच, धनबाद भेजा गया था बीती रात उसका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसकी स्थिति स्थिर है।
उपायुक्त ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आने के बाद संक्रमित व्यक्ति अपने घर गया था। इस कारण एहतियात के तौर पर लता गांव में वह किस किस से मिला उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। गांव को पूरी तरह सील किया जा रहा है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया है कि घबराए नहीं, बल्कि सतर्कता बरतें। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। जिला प्रशासन का सहयोग करें।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?