सूर्य मंडल का हुआ देहांत

29 अप्रैल 2020 को एक बार फिर पोड़ैयाहाट बहुमूल्य रत्न खो दियाl स्वर्गीय सूर्य कुमार मंडल जी के चले जाने से पोड़ैयाहाट में शोक की लहर दौड़ गई। मंडल जी का पोड़ैयाहाट हमेशा – हमेशा के लिए ऋणी रहेगा,क्योंकि उन्होंने शिक्षा का जो अलख जगाया वह कभी पूर्णविराम नहीं होगा lपोड़ैयाहाट में आर. एस. एस का बीजारोपण का श्रेय भी उन्हीं को जाता है lइसके साथ ही स्वर्गीय सूर्य कुमार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के प्रेरक और साथी भी रहेl
इस दुख की घड़ी में पूर्व विधायक श्री प्रशांत कुमार उन्हें श्रद्धांजलि दी,और उन्हें संघर्ष के साथी एवं भाजपा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बताया ,इसके साथ ही श्री कुमार ने बताया कि हिंदी और संस्कृत के प्रखंड विद्वान थेl उन्हें जे.पी.आंदोलन एवं छात्र आंदोलन के लिए जेल भी जाना पड़ा था l
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती ममता कुमारी ने बताई कि स्वर्गीय मंडल जी से ही मुझे सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है lऔर वह हमारे गुरु भी भी थेlउनके अधूरे सपने को ममता कुमारी ने पूरा करने की बात कहीl
स्वर्गीय मंडल जी जाते-जाते सरकार और प्रशासन के लिए प्रश्न- चिन्ह खड़ा कर गए,उनके प्रथम पुत्री शक्ति श्वेता की शादी बनारस के एक इंजीनियर से 28 जनवरी 2016 को बड़े ही धूम-धाम से हुई थीl परंतु समय का कुचक्र ऐसा चला की एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ की 23 दिसंबर 2016 को ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दीl इंसाफ के लिए दर-दर भटकता रहा लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला,और इस तरह स्वर्गीय मंडल जी न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर गयाlलगभग 40 वर्ष तक शिक्षक रहने के बाद 31 जनवरी 2010 को जनवरी 2010 को संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट से सेवानिवृत्त हुएl अपने संपूर्ण जीवन में उन्होंने कभी सत्य से पीछे नहीं हटा और सत्य के लिए किसी से भी डरे नहीं, ना ही कभी थके परंतु अपनों के लिए लड़ते-लड़ते जिंदगी से हार गएl इनके सपने पूरे नहीं हो सके और अंत तक अपनी बेटी की इंसाफ के लिए लड़ता रहा और न्याय माँगता रहा पर इंसाफ नहीं मिलाl

One thought on “सूर्य मंडल का हुआ देहांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?