15 वाहन चालकों का काटा गया चालान
15 वाहन चालकों का काटा गया चालान
गोड्डा।
गुरुवार को उपायुक्त किरण पासी एवं नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीपीओ गोड्डा अरविंद कुमार सिंह एवं नगर थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी के द्वारा अनावश्यक रूप से घूमने वाले वाहनों की चेकिंग की गई । लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई ।
वाहन जांच अभियान मे लोगों को पीआईयू टीम के द्वारा 15 चालान काटा गया। जांच में मुख्य रूप से हेलमेट, इंश्योरेंस आदि कागजात की जांच की गई। जांच के दौरान चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वाहन संबंधित अन्य कागजात यथाशीघ्र बनवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यह अभियान कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के लिए चलाई गई है, जो बेवजह भीड़-भाड़ करते हैं और अपने घरों से सड़कों पर बाहर निकलते हैं ।
जिला परिवहन विभाग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा आगंतुकों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही साथ कोरोना वायरस के बचाव के लिए उन्होंने घरों में रहें सुरक्षित रहने के संदेश दिए । उनके द्वारा बताया गया कि जिले में यातायात के नियमों का पालन सभी जिलावासियों के द्वारा किए जाएं। यह आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। यातायात के नियमों का पालन के दौरान हेलमेट अवश्य पहनें।
वाहन जांच अभियान प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक नगर थाना गोड्डा में चलाया गया।जांच के दौरान मुख्य रूप से लॉक डाउन में अनावश्यक वाहन
परिचालन करने वाले वाहनों चालकों को दण्डित किया गया।मेडिकल संबंधित लोगो के मेडिकल पर्ची देख कर छोड़ दिया गया।
कुल 22 वाहनों की जांच की गई। 15 का चालान काटा गया, जिससे 8000 रुपए की वसूली हुई। कुल तीन वाहन जब्त किया गया।