जुर्माने की जगह रक्तदान करवाए जिला प्रशासनः प्रीतम गाडिया
जुर्माने की जगह रक्तदान करवाए जिला प्रशासनः प्रीतम गाडिया
गोड्डा।
वार्ड पार्षद एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने फिर एक जरूरतमंद के लिए रक्तदान की व्यवस्था कर मानवता का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात्रि सिपुल दुबे की सूचना पर महर्षि मेही नगर निवासी आशा देवी के लिए रक्त की व्यवस्था कराई गई। उन्होंने बताया कि नीरज सिंह के सहयोग से एक युनिट रक्त उपलब्ध करवाया।
माताजी आशा देवी का हीमोग्लोबिन खतरे के निशान से भी काफी कम है। एक यूनिट उनके पुत्र अक्षय ने भी रक्तदान किया ।
रक्तदान संयोजक प्रीतम गाडिया ने कहां कि सदर अस्पताल स्थित रक्त कोष को रात्रि में भी खुलने की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी का जीवन बचाया जा सके । यह आकस्मिक सेवा 24×7 दिवस कार्यरत होनी चाहिए, जिससे आम लोगों को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़े।
उन्होंने आम लोगों से निवेदन किया है कि कृपया सभी रक्तदान करें। जिससे गोड्डा जिला में किसी को भी रक्त की कमी का सामना न करना पड़े ।
श्री गाडिया ने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि इस वैश्विक महामारी के समय मोटर वाहन एक्ट के तहत नगद राशि की जगह नियम तोड़ने वालों से रक्त दान करवाया जाये तो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाया जा सकेगा । यह पूरे देश के लिये अनोखी मिसाल होगी ।
उन्होंने कहा कि महामारी के समय में भी नहीं होंने दी जायेगी रक्त की कमी।