जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराए ईसीएल प्रबंधन: दीपिका
जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराए ईसीएल प्रबंधन: दीपिका
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
राजमहल परियोजना, ललमटिया के कोयले से भारी भरकम मुनाफा अर्जित करने के बावजूद ईसीएल प्रबंधन कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में पीछे हट रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की यह कोयला कंपनी संकट की इस घड़ी में भी परियोजना क्षेत्र के आसपास के गांवों की जरूरतों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। मुनाफा का एक छोटा हिस्सा भी सीएसआर मद में खर्च करने के मामले में यह कोयला कंपनी उदासीन बनी हुई है। इसके कारण आम लोगों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी कंपनी के प्रति असंतोष गहराता जा रहा है। महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ईसीएल प्रबंधन से जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस बाबत कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मंगलवार को ईसीएल प्रबंधन के साथ राजमहल हाउस में बैठक की। बैठक के दौरान विधायक ने ईसीएल प्रबंधक से जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की । उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक, जिसका राशन कार्ड नहीं बन सका है और सरकारी राशन पाने से वंचित हैं, ऐसे गरीब मजदूर परिवारों को ईसीएल प्रबंधक राशन उपलब्ध कराए। ताकि वंचित गरीब परिवार अपना व अपने परिवारों का भरण -पोषण कर सके।
विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के कारण गरीब, मजदूरों का रोजगार छिन गया है । ऐसे में गरीब परिवारों के समक्ष भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ऐसी संकट पूर्ण स्थिति में ईसीएल महागामा विधानसभा के तीनों प्रखंड महागामा मेहरमा और ठाकुरगंगटी में गरीबों की मदद करे।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान ईसीएल प्रबंधन ने जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने पर सहमति जाहिर की है। उन्होंने ईसीएल से यह भी आग्रह किया है कि तीनों प्रखंडों के गांवों एवं कसबों में सैनिटाइजर किया जाए। साथ ही लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए गांवों का सैनिटाइज करना जरूरी है।
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग लॉक डाउन का पालन करें। विशेष जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें । बैठक के मौके पर ईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी शिवाजी राव यादव, कांग्रेस नेता अरविंद झा, नवल किशोर भगत, राकेश मंडल के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।