भाजपा ने की रोगियों के लिए दवाई की व्यवस्था

भाजपा ने की रोगियों के लिए दवाई की व्यवस्था
गोड्डा।
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के जिला प्रमुख शिवेश वर्मा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में भाजपा जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने के लिए तत्पर हैं। मंगलवार को पोड़ैयाहाट विधानसभा के अंतर्गत अकाशी गांव के वकील यादव ,जो मानसिक रोग से ग्रसित हैं, उनका दवाई रांची से मंगा कर उनके आवास तक पहुंचाया गया।
श्री वर्मा ने बताया कि पोड़ैयाहाट के पुराना बाजार के श्यामानन्द वत्स, जो कि हृदय रोग से ग्रसित हैं और जिनका इलाज बेंगलुरु से चल रहा है, उनका दवाई मंगा कर उनके आवास पर पहुंचाया गया । बंगाली टोला के कृष्ण कुमार चौधरी, जो कि हृदय रोग से ग्रसित हैं, उनका इलाज रांची से चल रहा है। उनका दवाई मंगा कर उनके आवास पर पहुंचाया गया। सकरी फुलवार के महुआटांड़ के ज्योतिन मुर्मू की पत्नी मानसिक रोग से ग्रसित हैं। उनका इलाज रांची से चल रहा है, उनका दवाई भी उनके आवास पर पहुंचाया गया। भाजपा के कोरोना योद्धा हरि किशोर सिंह , उज्जवल सिंह , नंदन सिंह , गौरव कुमार , संतोष भगत , डवलू भगत , वेद प्रकाश आर्य और दीपक भगत ने जीवन रक्षक दवाइयां लोगों के घर-घर ले जाकर पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?