big breaking news : झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार, पांच नये मरीजों के साथ 103 हुआ
रांची: अब झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या तीन अंको में पहुंच गया है। आज तीन स्लाॅट में मरीजों की लिस्ट जारी हुई । पहले स्लाॅट में 8, दूसरे स्लाॅट में 7 और तीसरे स्लाॅट में 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 103 पर पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। नए मरीजों में रांची के हिंदपीढ़ी से आठ, तीन बेड़ो, तीन इटकी जबकि कडरू, कांके, डोरंडा, रिम्स आइसोलेशन वॉर्ड, रेलवे स्टेशन रोड, सेवा सदन से एक-एक संदिग्ध में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल, सभी को कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। इनमें झारखंड पुलिस का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक एंबुलेंस चालक भी शामिल है। दूसरी ओर राज्य सरकार इससे निपटने के लिए अब कोरोना हाॅटस्पाॅट हिन्दपीढ़ी सीआरपीएफ के हवाले कर दिया है।