17 हजार गरीब एवं असहायों को आज कराया गया दोपहर का भोजन
17 हजार गरीब एवं असहायों को आज कराया गया दोपहर का भोजन
– जिले के 395 गांव में हो रहा मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन
गोड्डा।
लॉक डाउन के दौरान मुख्यमंत्री दीदी किचन गरीबों, असहायों एवं समाज के अंतिम श्रेणी के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के मामले में बहुत कारगर सिद्ध हो रहा है। फिलवक्त जिले के कुल 198 ग्राम पंचायतों के 395 गांवों में मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन हो रहा है। सोमवार को
मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 5707 असहाय एवं बेसहारा, 9972 अतिगरीब, 1328 दिव्यांग/ वृद्ध मिलाकर कुल 17007 लाभुकों को निशुल्क दोपहर का भोजन खिलाया गया। लाभुकों में 9931 महिला और 7076 पुरुष शामिल थे ।
जिला प्रशासन के अनुसार,इससे 958 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं । कोविड -19 वैश्विक महामारी की आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, असहाय, विधवा, मज़दूर, वृद्ध, जरूरतममंद, दिव्यांग एवं अति गरीब लोगों को दो वक्त के खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए जेएसएलपीएस के सखी मंडल दीदियों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा है, जो कि काफी प्रशांनीय है । साथ ही, सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा जा रहा है। खाने से पहले तथा खाने के बाद सभी को साबुन एवं हैंडवाश से हाथ धुलवाया जा रहा है । जिला प्रशासन के सहयोग से सखी मंडल की दीदी द्वारा मास्क का भी निर्माण भी किया जा रहा है । मुख्यमंत्री दीदी किचन के सफल संचालन हेतु इन सखी मंडल के दीदियों को जेएसएलपीएस के जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों की और से हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है।