निकाह के 6 माह के अंदर ही दे दिया तलाक -तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाए जाने के बावजूद थम नहीं रहा तलाक का मामला
निकाह के 6 माह के अंदर ही दे दिया तलाक
-तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाए जाने के बावजूद थम नहीं रहा तलाक का मामला
-7 माह के दौरान मेहरमा थाना में तीन तलाक के विरुद्ध तीन मामले दर्ज
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
तीन तलाक के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाए जाने के बावजूद तलाक देने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। मेहरमा थाना अंतर्गत 7 माह के दौरान तीन तलाक के विरुद्ध तीन अबला ने अपने शौहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ताजा मामला यह है कि निकाह के महज 6 माह के अंदर ही दहेज की खातिर शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
प्रखंड के मानगढ गांव में शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके खिलाफ पत्नी हीना परवीन ने मेहरमा थाने में शौहर के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालीं हीना ने आरोप लगाया है कि तलाक देने से पहले पति, सास, ससुर, ननद, देवर समेत परिवार के अन्य लोगों के द्वारा लगातार दहेज मांगकर प्रताड़ित एवं मारपीट किया जा रहा था। लड़की के परिजनों द्वारा दहेज नहीं देने पर शौहर द्वारा तीन तलाक दे दिया गया।
बताया जाता है कि हीना परवीन की शादी 6 माह पूर्व मोहम्मद शाहनवाज से हुई थी। इधर तीन तलाक की घटना के बाद लड़की ने मेहरमा थाना कांड संख्या 86/20 दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है ।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महिला को कब तक न्याय मिलता है।
7 माह के दौरान मेहरमा थाना में तीन तलाक के खिलाफ यह तीसरा मामला है पहला केस सुखाड़ी गांव की तराना खातून ने 25 सितंबर 2019 अपने पति मोहम्मद उमर, कोदरजन्ना, साहिबगंज के खिलाफ दर्ज कराई थी, जिसका कांड संख्या 181/19 है।
दूसरा केस सुडनी की शहनाज खातून ने अपने पति महमूद, साकिन कुरमा, थाना धोरैया, जिला बांका, बिहार के खिलाफ 18 फरवरी 2020 को दर्ज कराई है, जिसका कांड संख्या 37/20 है।