फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर
फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर
गोड्डा।
जिले में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ आ गई है। फर्जी पत्रकारों के कारण पत्रकारिता के पवित्र पेशे पर दाग लग रहा है।फर्जी पत्रकारिता के सहारे कुछ लोगों का धंधा भयादोहन कर सिर्फ येन केन प्रकारेण रुपए ऐंठना है। फर्जी पत्रकारों के गिरोह के कारण पत्रकारिता धर्म कलंकित हो रहा है। विभिन्न स्तरों से शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।
पूरा देश जहां कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है , वहीं कुछ लोग फर्जी पत्रकार बनकर जन वितरण की दुकानों तथा अन्य दुकानों पर जाकर दुकानदारों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे हैं । इस प्रकार की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है।
इस संबंध में उपायुक्त किरण पासी के द्वारा बताया गया कि यदि किसी जन वितरण प्रणाली की दुकान तथा अन्य दुकान पर जाकर दुकानदार को कोई व्यक्ति अपने आप को पत्रकार बताकर वीडियो बनाता है, कोई पूछताछ करता है और उसके बाद दुकानदार को यह कहकर डराता धमकाता है कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को कर दूंगा और पैसे की मांग करता है, तो वैसे फर्जी पत्रकार कि सूचना उसी वक्त निकटतम थाने या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबरों 06422-222002, 1950, 100 पर या बीडीओ को दें। ऐसे फर्जी पत्रकारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त के अनुसार,जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को या अन्य किसी भी दुकानदार को डरने की जरूरत नहीं है। आप अपना काम इमानदारी पूर्वक करें सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें।