पुलिस पर पत्थरबाजी के आरोप में एक और गिरफ्तार
पुलिस पर पत्थरबाजी के आरोप में एक और गिरफ्तार
मेहरमा ।
ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के रहडबडिया गांव में पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में और एक नामजद आरोपी जाहिर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। धार्मिक स्थल पर इबादत के लिए जुटी भीड़ द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में ठाकुरगंगटी थाना कांड संख्या 19/20 दर्ज कर 8 नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । इधर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा।