मिनी हाईवा से अवैध बालू का ढुलाई करने वाला चालक व मालिक गिरफ्तार
मिनी हाईवा से अवैध बालू का ढुलाई करने वाला चालक व मालिक गिरफ्तार
मेहरमा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पथरगामा पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध बालू का ढुलाई करने वाले चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि उक्त हाईवा वाहन के आगे पीछे कर एक बिना नंबर प्लेट का स्कूटी से एक व्यक्ति रेकी कर रहा है जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सड़क पर जांच अभियान चलाया जिसके दौरान उक्त स्कूटी पर सवार व्यक्ति को रोककर पूछा गया तो उन्होंने वाहन मालिक बताया जिस पर पुलिस ने गंभीरता से कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन को जप्त कर वाहन मालिक कृष्णा साह मेहरमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी एवं चालक विवेक कुमार महतो ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के दूधकोल गांव निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बताया जाता है कि कृष्णा शाह पूर्व में भी खनन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।