प्रदान संस्था के द्वारा सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन को दिया गया राशन
प्रदान संस्था के द्वारा सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन को दिया गया राशन
पथरगामाः
रविवार को एपीपीआइ के वित्तीय सौजन्य से प्रदान संस्था के द्वारा जेएसएलपीएस तथा मां योगिनी महिला विकास संघ के विकास सिंह और ताराचंद के सहयोग से प्रखंड में चल रहे सभी 40 मुख्यमंत्री दीदी किचन में राशन उपलब्ध कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन में पैकेट में डालकर 50 किलो चावल, 15 किलो चना दाल, 2 किलो तेल, 5 किलो प्याज, 50 किलो आलु, हल्दी पाउडर 500 ग्राम, लाल मिर्च पाउडर 250 ग्राम ,करी पाउडर 250 ग्राम, डिटर्जेंट पाउडर एक पैकेट, डिटॉल साबुन 3 पीस ,हेड कैप 6 पीस ,मास्क तथा दस्ताना 6 पीस दिया गया।