पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले घूम रहे छुट्टा
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले घूम रहे छुट्टा
– राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
मेहरमा ।
स्थानीय थाना में कांड संख्या 74/20 दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की बदले मेहरमा पुलिस सुस्त हो गई है बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मंडरो- मिर्जाचौकी मुख्य सड़क के बीच स्थित विशनपुर चौक के आसपास बीते 8 अप्रैल को लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से मेहरमा पुलिस पैदल गश्ती कर रही थी। उसी के दौरान बिशनपुर के आसपास सड़क पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई लॉक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस बल के द्वारा सड़क पर लगाए गए भीड़ को अपने-अपने घरों में रहने की बात कही गई घर के अंदर जाने की वजह डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने नाजायज मजमा लगाकर लोगों को उत्तेजित करने का काम किया जाने लगा जिसके कारण लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की गाली गलौज व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का काम किया गया जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मेहरमा थाना में 16 नामजद व 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इधर कांड दर्ज होने के बाद से 15 दिन बीत जाने के बाद एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है