दिव्यांग बेसहारा लड़के कि मदद के लिए किस के उठे हाथ?
गोड्डा पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल की तत्परता ने मानवता के फिर दिए एक सबूत एक दिव्यांग लड़के की मुसीबत पर बढ़े पुलिस के हाथ और कि उसकी मदद।
मालूम हो कि एक दिव्यांग लड़का जो अपनी जिंदगी बसर करने के लिए कई बार गोड्डा की सड़कों पर भीख मांगते देखा गया है लॉक डाउन के कारण शायद इनकी जरूरत पूरी ना हो रही हो क्योंकि सारी दुकाने बंद होने के कारण यह दरबदर भटक रहे थे दुकान बंद होने के कारण उन्हें भीख कौन देता। कोडरमा में हो रही परेशानी के कारण यह व्यक्ति पुण: गोड्डा की ओर ट्रक एवं साइकिल की मदद से पहुंचा इसके पास जरूरत के एक भी सामान नहीं थे और भूखा भी था, जिसकी सूचना पुलिस कप्तान श्री वर्णवाल को मिली और उन्होंने संज्ञान लेते हुए इस व्यक्ति की मदद के लिए अपने पुलिसकर्मियों को रौतारा चौक पर भेजा और उस युवक को लेकर आने को कहा और फिर पुलिस ने उस लड़के को थाना लाकर जरूरत के सामान एवं खाना को दिया इसके उपरांत उन्हें जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग भेज कर जांच की प्रक्रिया पूरी कराई गई।