कैबिनेट सेक्रेटरी, भारत सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लिया हालात का जायजा

कैबिनेट सेक्रेटरी, भारत सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लिया हालात का जायजा

गोड्डा ।
25 अप्रैल 2020 को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में उपायुक्त किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के साथ कैबिनेट सेक्रेटरी, भारत सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले में चल रहे राहत कार्यो का जायजा लिया गया। निर्देश दिया गया कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन करायें ।साथ ही सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।

कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा कि 20 अप्रैल से जिन क्षेत्रों में लॉक डाउन से छूट दी गई है उसका लगातार निगरानी एवं समीक्षा करें। यदि इन क्षेत्रों में लॉक डाउन एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा हो तो सुनिश्चित करायें कि लोग गंभीरता से पालन करे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात उपायुक्त किरण पासी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिये गये कि प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था 3 मई से पहले करें क्योंकि 3 मई के बाद लॉक डाउन समाप्त होने के पर प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाएं। क्वॉरेंटाइन सेंटर में पानी ,बिजली, एवं शौचालय के समुचित प्रबंध किए जाएं ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। डीसी के द्वारा बताया गया कि जिले के चेकनाका एरियाओं को सील कर दिया गया है । फिर भी अधिकांश जगहों पर सीमावर्ती राज्य एवं सीमावर्ती जिले से आवागमन होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इसपर यथाशीघ्र निगरानी की जाए।

मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, सहायक समाहर्ता ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा एवं अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?