महागामा विधायक एवं पुलिस एसोसिएशन आमने-सामने

महागामा विधायक एवं पुलिस एसोसिएशन आमने-सामन
– महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की उग्र भीड़ द्वारा की गई हत्या की आंच से गरमाई गोड्डा की राजनीति


– कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी से आहत विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने रिपब्लिक इंडिया चैनल के अर्णब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
– प्राथमिकी दर्ज करने के दौरान हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
– प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब को मुद्दा बनाकर समर्थकों संग महागामा थाना में धरना पर बैठ गईं थी कांग्रेस विधायक
– महागामा के थाना प्रभारी के निलंबन के बाद शांत हुआ विधायक का गुस्सा
– विधायक के व्यवहार से कुपित महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 5 पुलिस थाना के अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने लगाई सामूहिक स्थानांतरण की गुहार

गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा: महाराष्ट्र के पालघर में उग्र भीड़ द्वारा दो संतों की निर्ममता पूर्वक हत्या एवं हत्या को लेकर एक टीवी चैनल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की गई तीखी टीका टिप्पणी की आंच से झारखंड के गोड्डा जिला की राजनीति भी गर्म हो गई है। घटनाक्रम के कारण खाकी एवं खादी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। महागामा की कांग्रेसी विधायक दीपिका पांडेय सिंह एवं पुलिस एसोसिएशन आमने सामने आ गए हैं।
दरअसल,महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए दो संतों की मौत को लेकर रिपब्लिक इंडिया टीवी चैनल में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अर्णब गोस्वामी द्वारा की गई तीखी टीका टिप्पणी को मुद्दा बनाकर महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह बुधवार की रात अर्णब गोस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महागामा थाना पहुंचीं थीं। प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर खादी एवं खाकी वर्दी धारियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। थाना प्रभारी ने विधायक को कहा था कि उच्चाधिकारियों से बात करके प्राथमिकी दर्ज कर लेंगे। आवेदन देने के करीब एक घंटा बात विधायक श्रीमती सिंह पुनः थाना गईं और उन्होंने प्राथमिकी की प्रतिलिपि की मांग की। लेकिन तब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
इससे आहत होकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह थाना परिसर में ही अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गईं। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी दूरभाष पर दी। मामले की सूचना पाकर देर रात पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल महागामा थाना पहुंचे। एसपी के पहुंचने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई।
बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विधायक श्रीमती सिंह थाना प्रभारी समेत पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निलंबन की मांग पर अड़ गईं। एसपी के समझाने बुझाने एवं तत्काल उसी समय महागामा के थाना प्रभारी को निलंबित करने के बाद विधायक का गुस्सा ठंडा हुआ।

    • पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग :

      महागामा थाना प्रभारी के निलंबन के बाद विधायक का गुस्सा शांत हुआ और वे अपने समर्थकों के साथ थाना से चली गईं। लेकिन महागामा थाना प्रभारी के निलंबन के बाद गुरुवार को पुलिस एसोसिएशन एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन का पारा चढ़ गया । मामला झारखंड की राजधानी तक पहुंच गया। पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह के व्यवहार को मुद्दा बनाकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। श्री पांडेय का कहना है कि विधायक एवं उनके समर्थकों के व्यवहार से महागामा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थाना में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का मनोबल गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि विधायक ने अपने समर्थकों के साथ लॉक डाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन किया है। अतः विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। गोड्डा जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी राम बदन सिंह ने भी विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दें।
      महागामा विधानसभा क्षेत्र के पांच थाना के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने लगाई सामूहिक स्थानांतरण की गुहार:
      बुधवार को देर रात तक प्राथमिकी को लेकर महागामा थाना में चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद खादी एवं खाकी वर्दी के बीच दूरी बढ़ गई है। विधायक दीपिका पांडेय सिंह के गुस्से को ठंडा करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा महागामा के थाना प्रभारी विपिन रावत को निलंबित करने के बाद अब पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने विधायक एवं उनके समर्थकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 5 पुलिस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों समेत पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने सामूहिक रूप से स्थानांतरण की गुहार लगाई है। रावत के निलंबन के बाद महागामा के प्रभारी थाना प्रभारी बनाए गए मोहन उरांव समेत थाना के अन्य पदाधिकारियों एवं जवानों ने एसपी को सामूहिक आवेदन देकर स्थानांतरण करने की मांग की है। इस विधानसभा क्षेत्र के अन्य थाना से भी सामूहिक स्थानांतरण के लिए एसपी को आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने कहा है कि महागामा विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना में विधि व्यवस्था के संधारण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीते विधानसभा चुनाव के बाद जबसे दीपिका पांडेय सिंह विधायक निर्वाचित हुईं हैं, तबसे विधायक एवं उनके समर्थकों द्वारा पुलिस के कर्तव्य निर्वहन में बेवजह अड़ंगा डाला जाता है। विधायक एवं उनके समर्थकों द्वारा बात बात पर कार्रवाई एवं वर्दी उतरवाने की धमकी दी जाती है। ऐसी स्थिति में सही ढंग से पुलिस को कर्तव्य निर्वहन के क्रम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
      महागामा थाना क्षेत्र के कुछ पुलिस पदाधिकारियों ने इस संवाददाता को बताया कि विधायक एवं उनके समर्थकों के बेवजह अड़ंगाबाजी के कारण लॉक डाउन के अनुपालन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जब किसी बाइक सवार को पकड़ा जाता है, तब तुरंत विधायक एवं उनके समर्थकों का फोन आ जाता है और छोड़ने के लिए दबाव बनाया जाता है। विधायक एवं उनके समर्थकों के कारण महागामा विधानसभा क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस का मनोबल गिरता जा रहा है।
      इस पूरे मामले में विधायक श्रीमती सिंह का पक्ष जानने के लिए इस संवाददाता ने जब उनके मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
      पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग :
      महागामा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अशोक कुमार ने आरोप लगाया है कि वर्तमान विधायक दीपिका पांडेय सिंह अपने आपको कानून से ऊपर समझती हैं। पुलिस पर बेवजह दबाव बनाया जाता है। विधायक के गुंडे थाना में बैठे रहते हैं और तय करते हैं कि कौन प्राथमिकी दर्ज होगा कौन प्राथमिकी नहीं दर्ज होगा। उन्होंने कहा है कि वर्तमान विधायक सत्ता को अपनी जागीर समझती हैं। पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन से वर्तमान विधायक के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है ‌।

*Samacharaajtak*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?